अधीक्षिका को बचाने के लिए एड़ी चोटी का लगा रहे जोर AC साहब….कार्रवाई करने में काँप रहे हाथ….इधर सवाल उठने लगे जाँच पर…कही मिलीभगत तो नहीं वार्डन से….
*AC साहब असमंजस में…!*
*आश्रम की अधीक्षिका को बचाने अधिकारी जुटे*
*जाँच होने के बाद भी कार्रवाई करने में कर रहे देरी*
*लगातार धमकी मिल रही आश्रम में रहने वाले बच्चे के परिजनों को*
*आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी कर रहे विभाग को बदनाम*
*खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर।* कहते हैं झूठ के पैर नहीं होते और एक झूठ छिपाने के लिए सौ झूठ बोलने पड़ते हैं, ऐसा ही कुछ हालात इन दिनों आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर के AC सी एल जायसवाल साहब के हैं उन्होंने ख़ास खबर से चार दिन पहले खपरी आश्रम अधिक्षिका शिकायत मामले में कहा था कि हमारे विभाग के अधिकारी खपरी आश्रम जांच में गए थे फिर जानकारी मिली कि शाम को भी जांच में भेजा गया फिर परिजनों की शिकायत पर फिर जांच हुई शिकायत की जांच रिपोर्ट मिल जाने के बाद भी साहब असमंजस में हैं कि क्या करूँ!
ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि अधिकारी कार्यवाही करने की बजाय किस बात का इंतजार कर रहे हैं?
ऐसा लगता है कि जांच रिपोर्ट में अधिक्षिका पर लगाए गए आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं उन्हें षड्यंत्र पूर्वक फंसाया जा रहा है इसलिए अधिकारी कार्यवाही करने की बजाय आश्रम अधीक्षिका क्लीन चिट देने की तैयारी में हैं…लेकिन देखा जाए तो यह मामला एकदम क्लियर है जिसमे परिजनो का बयान और शिकायत तक लिया गया है…बावजूद इसके अधीक्षिका का पक्ष लेकर कार्रवाई नहीं करना समझ से परे है….जबकि किसी और का रहता तो शायद कार्रवाई हो गयी रहती….फ़िलहाल यह मामला काफी गरमाया हुआ है….जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है…..