फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में जुटेंगी फिल्मी हस्तियां…..बिलासपुर के आईएमए भवन में होगा कार्यक्रम, राजा बुंदेला और अखिलेश मिश्रा होंगे अतिथि
खासखबर बिलासपुर। द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन लिंकरोड के आईएमए भवन में दिनांक 10 मार्च 2024 को उद्घाटन सत्र के साथ आरम्भ होने जा रहा है। यह अधिवेशन अनेक अर्थो मे बहुत महत्वपूर्ण है, इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होने देश विदेश से प्रतिनिधि आ रहे है। द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट श्री संजय अनंत ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम मे हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता व रंगमंच के जुड़े राजा बुंदेला व फ़िल्म लगान, अतिथि तुम कब जाओगे, फ़िल्म भगत सिंह लीजेंड में चंद्रशेखर आज़ाद, फ़िल्म गंगा जल व दूरदर्शन में अपने ज़माने के सुपरहिट धारावाहिक में क्रूरसिंह की कालजयी भूमिका निभाने वाले अनेक सम्मान से सम्मानित अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि होंगे। सिनेमा व रंगमंच से जुड़ी जानकारी आई एम ए बिलासपुर के सभागृह में उपस्थित गणमान्य जन से साझा करेंगे।इस राष्ट्रीय अधिवेशन मे कुशभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलपति व राष्ट्रीय पत्र पांचजन्य के पूर्व संपादक प्रो. बलदेव भाई शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। नगर विधायक अमर अग्रवाल अतिथि होंगे। इस राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक डॉ. अविजित रायजादा ने बताया की देश, विदेश से विभिन्न क्षेत्रो मे उपलब्धि रखने वाली हस्तियाँ आ रही है। डॉ ऋतु पांडेय नीदरलैंड से पधार रही है। भारतीय दूतावास मे अधिकारी है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी के प्रसार प्रचार में वे सक्रिय है। यूरोप, मारिशस, फिज़ी, अमेरिका में बसे भारतीयों के मध्य सक्रिय रहती है। अनेक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से उन्हें नवाजा जा चुका है।
इस कार्यक्रम में संजय अनंत की नव प्रकाशित कृति वैश्विक सनातन संस्कृतिः साकार होते स्वप्न का विमोचन भी होगा और डॉ. ऋतु पाण्डेय जो नीदर लैंड से पधार रही है, इस पुस्तक के महत्व पर मुख्य वक्ता होगी। महेश गणोरकर अमेरिका के north carolina प्रान्त के रहवासी है, अमेरिका की राजनीति मे सक्रिय है इस अधिवेशन में सम्मिलित होने छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर पधार रहे है, वे द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर में NRI के जीवन से जुड़ी एक सच्ची कहानी पर एक फीचर फ़िल्म की घोषणा करेंगे व इसके टीजर का लोकार्पण भी किया जाएगा।
श्री अनंत ने जानकारी दी कि सुश्री शबाना डागर जो सुप्रसिद्ध ध्रुपद गायक डागर परिवार से आती है व उस्ताद इमामुद्दीन खान डागर इंडियन म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी की अध्यक्ष है,जयपुर राजस्थान से कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर आ रही है। राकेश बैंस जो देश विदेश मे ऑर्गन डोनेशन (अंग दान) के प्रति जागरण हेतु सक्रिय है, उनका रक्षा फाउंडेशन देश विदेश मे अनेक पुरुस्कार से सम्मानित है चंडीगढ़ से आ रहे है।आप इस विषय पर जनजागरण हेतु शार्ट फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे है। आप भारतीय रेलवे में वरिष्ठ अधिकारी भी है, पंजाबी व हिन्दी के लेखक व कवि है।
चांदनी समर, जिनकी भ्रूण हत्या पर बनी शार्ट फ़िल्म (किरण a ray of life ) अनेक फ़िल्म समारोह में पुरुस्कृत हुई है, अपनी नई शार्ट फ़िल्म रेनबो के टीजर का लोकार्पण इस समारोह में करेंगी, मुजफ्फरनगर बिहार से आ रही है। रविवार व सोमवार का दिन कला व फ़िल्म प्रेमियों के लिए निश्चित ही यादगार रहेगा। फाउंडेशन की अधिकृत वेबसाइट का लोकार्पण इस अधिवेशन में किया जाएगा।
द फ़िल्म फाउंडेशन के सभी ट्रस्टी इस अधिवेशन में पधार रहे है। फाउंडेशन के छतीसगढ़ इकाई के मनोनीत अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ फ़िल्म संगठन के प्रमुख योगेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ इकाई के सभी पदाधिकारीयों के नाम घोषित करेंगे।डॉ पुनीत बिसारिया जो फाउंडेशन के अध्यक्ष है, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में हिन्दी के विभाग अध्यक्ष है। झाँसी से आ रहे है। सुप्रीम कोर्ट के जाने माने एडवोकेट धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव जो फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है दिल्ली से पधार रहे है अनुपम सहाय गोरखपुर से आ रहे है और डॉ. जसपाल कौर जो स्क्रीप्ट राइटर है पंजाब से आ रही है। सुनंदा सक्सेना जो मिडिया का कार्यभार देखती है नोएडा से आ रही है।
फाउंडेशन के सचिव व बॉलीवुड मे अनेक फिल्मों के निर्देशक रहे सतीश सिंह लखनऊ से आ रहे है नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों का इस आयोजन में सम्मान किया जाएगा। नगर के कला प्रेमियों मे इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह है।