Blog

OYO होटल में मिली बिहार के लड़की की लाश….साथ में रहने वाली सहेली अकेला छोड़ गई थी होटल के कमरे में….जांच में जुटी पुलिस

खासखबर रायपुर। रायपुर के होटल में जो व्यक्ति की लाश कमरे में मिली है। ओयो होटल के कमरे में बेड पर युवती की लाश मिली। एक दिन पहले युवती की एक सहेली भी उसके साथ थी पर वह होटल छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद युवती की लाश मिली। पुलिस जांच में जुटी है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

बिहार राज्य के नालंदा निवासी 31 वर्षीया जोया खातून 8 मार्च को अपनी एक सहेली के साथ गंज थाना क्षेत्र के नहापारा स्थित ओयो होटल रिलैक्स में आकर रुकी थी। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि युवती की लाश होटल में पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस को होटल के कमरे में बेड पर शराब की बोतल और सिगरेट के पैकेट मिले हैं। साथ ही युवती की लाश के मुंह से खून बह रहा था। रात होने की वजह से कल कमरा सील कर पुलिस वापस लौट गई। आज फॉरेंसिक टीम के साथ जांच के लिए होटल के कमरे पहुंची और परिजनों को भी सूचना भिजवाई। सूचना पर परिजन भी बिहार से रायपुर पहुंच गए।

मिली जानकारी के अनुसार जोया के साथ जो उसकी सहेली रुकी थी। वह कोलकाता की थी। कल सोमवार की सुबह वह होटल छोड़कर चली गई। होटल में जोया अकेली थी। दिन भर जब कमरे से कोई हलचल होती नहीं देखी तब होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया पर पर जोया ने दरवाजा नहीं खोला और ना ही स्टाफ की आवाज का कोई जवाब दिया। इसके बाद काफी मशक्कत से दरवाजे को खोला गया। अंदर जाकर देखने पर जो जोया की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली।

मिली जानकारी के अनुसार जोया ने अपनी सहेली से पेट दर्द की शिकायत की थी। सोमवार की सुबह से उसने खाने के लिए कुछ आर्डर भी नहीं किया था। प्रथमदृष्टया अधिक शराब पीने की वजह से मौत होने की आशंका प्रतित हो रही है। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और परिजनों से पूछताछ कर युवती के रायपुर आने और मौत की वजहों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *