चोरो की हिमाकत तो देखिए……सरकारी बिजली खम्भे को ही कर दिया कटिंग….5 शातिर आरोपी पकड़ाए
खासखबर रायपुर / दिनांक घटना समय को आरोपी टाटा एस कं. CG 04 JB 7957 में गैस कटर,आक्सीजन सिलेण्डर लेकर घटना स्थल सब स्टेशन के आगे सरोना में शासकीय बिजली खम्भे को कटिंग करके चोरी कर लिये थे। प्रार्थी सहायक अभियंता प्रवीण कुमार साहू के लिखित आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के मुखबीरों की सूचना और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से उक्त आरोपियों और वाहन को पता तलाश कर पकडा गया तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा एस, गैस कटर, 02 नग सिलेण्डर और चोरी गये एचबीच विद्युत खंभा (लोहे का खंभा) कटे हुए 05 नग को जप्त किया गया। आरोपी श्रीराम यादव पिता गोविंद यादव उम्र 20 वर्ष नि. खमतराई रायपुर. शिव मंगल सिंह पिता रोमन सिंह उम्र 19 वर्ष नि. खमतराई, रायपुर. राजनारायण सिंह टेंगहर पिता शिव मोहन टेंगहर उम्र 25 वर्ष नि. खमतराई रायपुर. करण निषाद पिता स्व. शंकर निषाद उम्र 19 वर्ष पता ग्राम बीरगांव रायपुर और अनिल निषाद पिता पवन निषाद उम्र 19 वर्ष नि. बीरगांव रायपुर की आज दिनांक 12.03.2024 को विधिवत गिरफ्तारी कर उन्हे रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।