Blog

चोरी करने वाले आधा दर्जन आरोपियो को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार….

चोरी गये मशरूका की कीमत 80000 एवं चोरी गये मशरूका के परिवहन में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी कं० सीजी 04 जेबी9526 को जप्त किया गया

खासखबर रायपुर / प्रार्थी मनोज बोर्डे पिता साहेब राव बोर्डे उम्र- 50 साल साकिन पचेड़ा कैम्प थाना अभनपुर जिला रायपुर छ०ग० स्थाई पता गोरक्षण्स रोड़ आकोला, सिविल लाईन अकोला महाराष्ट्र का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक घटना समय 11.03.2024 के शाम 06:00 बजे से दिनांक 12.03.2024 के सुबह 10:00 बजे के मध्य को कोई अज्ञात आरोपी के द्वारा भारत माला परियोजना के अंतर्गत परसदा से पारागांव तक रोड़ बनाने के लिए सेलके कंट्रक्शन प्रा०लि० का पचेड़ा कैम्प से कुछ दूरी पर ग्राम भेलवाडीह में ब्रिज बन रहा हैं जहां पर एल टाईप एंगल, सी चैनल वर्टीकल ब्रेसिंग पाई, र्प्राप, बेस जैक, स्टील राड़ 20 एम.एम., 16 एम.एम, सेट्रीक वायर एवं अन्य सामान ब्रीज के पास रखा था जिसमें से एल. एंगल 19 नग, सी चैनल 6 नग, वर्टीकल 2 नग ब्रेसिंग पाईप 20 नग, प्राप 04 नग, बेस जैक 2 नग टाप जैक 1 नग स्टील राड़ 20 एम.एम., 16 एम.एम, 51 राड एम सेंटिंग राड कीमती 80000 रूपये नही था उक्त मशरूका को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना राखी में अपराध कं० 60/2024 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह , अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण उके अटल नगर रायपुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी के०के० कुशवाहा के द्वारा थाना राखी से टीम गठित कर चोरी गये माल मशरूका एवं अज्ञात आरोपी के पता साजी हेतु रवाना हुये थे कि दौरान पता साजी के जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि कुछ लोग छोटा हाथी में लोहे के स्केप को भर कर बेचने के लिए ले जा रहे है कि सूचना पर भैसा चौक उपरवारा में चेकिंग पाईंट लगाकर चेकिंग कार्यवाही किया जा रहा था। उसी समय छोटा हाथी कं० सीजी 04 जेबी9526 का चालक पुलिस को देखकर अपनी वाहन को तेजी से भगाने लगा जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके उक्त वाहन को रोक कर चेक करने पर उक्त चोरी सामान को ले जाते हुये पाये जाने पर पूछताछ पर ग्राम भेलवाडीह के ब्रिज के पास रखे लोहे के सामान को चोरी कर बेचने ले जाना बताये जाने पर उक्त संपत्ति एवं परिवहन में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन को साथ लेकर थाना आये और उक्त आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर चोरी गई उक्त मशरूका कीमती 80,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त छोटा हाथी सीजी 04 जेबी9526 कीमती (तीन लाख रूपये) कुल जुमला 3,80,000 रूपये को जप्त कर वाजाप्ता सुमार किया गया….

आरोपी चंदन कुमार साहू पिता टोमन लाल साहू उम्र 22 वर्ष साकिन कुरना थाना कांकेर जिला कांकेर छ०ग० वर्तमान पता ग्राम पचेड़ा सुरेश राठौर के घर थाना अभनपुर जिला रायपुर छ०ग०, विजय कुमार कोरी पिता गरीबदास कोरी उम्र 30 वर्ष साकिन देवपुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर . भीषम कुमार साहू पिता नंदलाल साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम चंदनबेरी थाना गुरूर जिला बालोद छ०ग० वर्तमान पता ग्राम पचेड़ा सुरेश राठौर के घर थाना अभनपुर जिला रायपुर छ०ग० . गौरव तिवारी पिता स्व० काशीप्रसाद उम्र 26 वर्ष साकिन रामदेव हार्डवेयर के पीछे अभनपुर थानाअभनपुर जिला रायपुर छ०ग० . लछनू राम यादव पिता मुकुन्द सादव उम्र 26 वर्ष साकिन परसवानी थाना कुरूद जिला धमतरी छ०ग०वर्तमान पता ग्राम पचेड़ा सुरेश राठौर के घर थाना अभनपुर जिला रायपुर छ०ग० और . फिगेश्वर साहू पिता तामेश्वर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन बढेना थाना पाटन जिला दुर्ग छ०ग० को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *