Blog

कोरीडेम में लूटपाट करने वाले दो आरोपियो को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

🔶 *आरोपीयों के कब्जे से 01 नग मोबाइल और नगदी रकम ₹500 जप्त*

🔶 *आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।*

खासखबर बिलासपुर – प्रार्थी फगुन सिंह पोर्ते पिता जनकराम उम्र 23 साल साकिन शिवतराई थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 11.03.2024  को ग्राम शिवतराई से कोटसागर मेला घूमने आए थे। कोटसागर मेला घूमकर कोरीबांध घूमने गए थे, कोरीबांध में पैदल घूम रहे थे इस दौरान एक मोटरसाइकिल में चार व्यक्ति आकर प्रार्थी और उसके साथी को रोककर 01 नग ओप्पो मोबाइल कीमती ₹13000 तथा₹2000 नगदी को लूट कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए  पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा लूट के आरोपियों की त्वरित गिरफ्तार कर कार्यवाही करने निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा  नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह के नेतृत्व में लूट के आरोपियों की पतासाजी हेतू अलग-अलग टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों से/संदेहियो से पूछताछ दौरान ,संदेही किशन पाण्डेय एवं गोल्डी चौहान से पूछताछ करने पर अपराध कबूल कर उक्त लूट का मोबाइल पेश करने पर तथा लूट की बचा नगदी रकम ₹500 पेश करने पर वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त दोनों आरोपी गोल्डी उर्फ रॉकी चौहान पिता सुरेश चौहान उम्र 20 साल साकिन पचरीघाट थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर और किशन उर्फ बाडू पांडे पिता बसंत पांडे उम्र 19 साल साकिन फिरंगीपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे, प्र.आर. नीलाकर सेठ, सनत पटेल, आरक्षक संजय श्याम, भोप साहू का सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *