बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू ने महामाया मंदिर पहुंचकर माथा टेका, वहीं कार्यकर्ताओं की बैठक में भी सम्मिलित हुए
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
बिलासपुर / रतनपुर भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू आज दोपहर मां महामाया मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने महामाया चौक पर उनका आतिसी स्वागत किया और महामाया चौक से कार्यकर्ताओं के साथ गाजे बाजे के साथ महामाया मंदिर पहुंचे जहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां महामाया का आशीर्वाद लिया और अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की महामाया मंदिर दर्शन करने के बाद महामाया धर्मशाला में आयोजित रतनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते हुए मोदी की गारंटी की गुड़गान की और कहां की “”इस बार मोदी सरकार, अब के बार 400 पार” नारे के साथ सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के कार्यों में तन मन धन से जुट जाने को कहा उन्होंने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है जिसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने कार्यों में जुट जाएं और एक-एक कार्यकर्ता अपने आप को प्रत्याशी समझ कर कार्य करें और छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट पर कमल खिलाकर, मोदी की झोली में डालने का काम करे इस बैठक में प्रमुख रूप से हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य लव कुश कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, ,नीतू सिंह क्षत्रिय, सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे