पीएनबी परिवार के बिताए गए पल मेरी अमूल्य धरोहर – मिलिंद
खासखबर बिलासपुर / पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर मे 38 वर्षो की सुदीर्घ सेवाओं के बाद बैंक से सेवानिवृत्त हुए श्री मिलिंद खानखोजे, वंदना खानखोजे व तनय खानखोजे द्वारा यादगार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ झारखंड के अंचल प्रमुख वी श्रीनिवास, उपअंचल प्रमुख पी अरुण कुमार राव, रायपुर के मंडल प्रमुख मनोज कुमार रे, प्रभारी मंडल प्रमुख श्यामप्रकाश वर्मा, पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारीक, शैलेन्द्र खजांची, आर आर सिंह, एस एन चावड़ा, ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल सहित विशेष रूप से रायपुर से आई श्रीमति वी धारिणी, अल्पना वर्मा, निशा अग्रवाल, पुष्पांजलि सिंह, अदिति श्रीवास्तव, श्वेता शर्मा, नेहा सिन्हा, सलोनी झा, अमृता, अनामिका चंद्रा, श्वेता, स्मिता, मीतुश्री, अर्चना मुख्यप्रबन्धक राजेश कुमार, कमल किशोर, विवेक शर्मा, दीपराज, अशोक मल्होत्रा, आशीष सिंहा, अखिलेश पांडेय, अभिजीत श्रीवास्तव, प्रीतम सिंह सलूजा, गौरव सिंह, विवेक कुमार मेलुराम कर्मवीर, ओमी वर्मा, दीपक साहू, अविनाश तिग्गा, पंकज पांडेय सहित बिलासपुर मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मिलिंद खानखोजे, श्रीमती वंदना खानखोजे व तनय खानखोजे ने पीएनबी परिवार के साथ बिताए गए सुखद पलो को याद किया।