Blog

कुख्यात कबाड़ी छोटू पांडेय के कबाड़ दुकान पर चला बुलडोजर…..कबाडियों में मचा हड़कंप…..TI ने कहाहो जाओ सावधान नहीं तो जाना होगा जेल….

खासखबर बिलासपुर / आखिरकार सिटी कोतवाली पुलिस ने कुख्यात,आदतन गुंडा बदमाश और कोतवाली क्षेत्र के निगरानी छोटू उर्फ़ अवधेश पांडेय के अवैध कबाड़ पर बुलडोजर चलवा दिया है…दरसल सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की छोटू पांडेय अवैध तरीके से कबाड़ का काम कर रहा है…जिसको सूचित किया गया और अवैध कबाड़ के कारोबार को हटाने की बात कही गयी…लेकिन छोटू पांडेय पुलिस की बातो को अनसुना कर देता था…तब सिटी कोतवाली टीआई विजय चौधरी ने एसपी,ASP और CSP से बात की उसके बाद एक्शन लिया गया..इस दौरान हंगामा भी हुआ और विरोध भी…लेकिन पुलिस के सामने किसी की एक नहीं चली…बल्कि उसके अवैध कारोबार को तोड़ दिया गया…सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया की अवैंध कारोबार को अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करके काम किया जा रहा था…यही नहीं छोटू पांडेय के खिलाफ कई बार सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई भी की है…

इधर सिटी कोतवाली टीआई विजय चौधरी ने खासखबर छत्तीसगढ़ से बात करते हुए कहा की इस तरह का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…और जो कबाड़ी इस तरह का अवैध कारोबार कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी…जरूरत हुई तो बुलडोजर भी चलाया जा सकता है….टीआई ने बताया की चूँकि अवैध कारोबार करने वाला क्षेत्र का आदतन बदमाश है इसलिए उसे चेतावनी भी दी गयी है और साफ शब्दों में बोला गया है की अगर इसके बाद भी सुधार नहीं आया तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है….फ़िलहाल इस तरह की कबाड़ी पर हुई कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा हुआ है….लेकिन देखना यह होगा की बाकी थाना प्रभारी क्या करते है या फिर सिर्फ खानापूर्ति की कार्रवाई होगी….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *