Blog

मोहल्ले में अशांति फ़ैलाने वाले 4 गिरफ्तार….चकरभाठा पुलिस की कार्रवाई…

खासखबर बिलासपुर  / आने वाले लोकसभा चुनाव को मददेनगर रखते हुये क्षेत्र मे अशांती फैलाने वाले 4 आरोपियो के  विरूद्ध 2 प्रकरण तैयार कर सभी आरोपियों को धारा 151 जा.फौ. के  तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया…. 

नाम आरोपी 1. आकाश सूर्यवंशी पिता रामफल उम्र 23 साल निवासी ग्राम धमनी

2. रामफल सूर्यवंशी पिता संतराम सूर्यवंशी उम्र 46 साल निवासी ग्राम धमनी

3. संगीता सूर्यवंशी पति रामफल उम्र 40 साल निवासी ग्राम धमनी

4. परमानंद कौशिक पिता स्व हरिराम कौशिक उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 आवासपारा परसदा थाना चकरभाठा को गिरफ्तार किया गया है….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *