सावधान,खबरदार,होशियार : नियम विरुद्ध नंबर प्लेट लगाने ,स्टाइलिस, फैंसी नम्बर प्लेट वाले वाहनों को भेज रही है, ट्रैफिक पुलिस नोटिस…अगर आपको नोटिस और चालानी कार्रवाई से बचना है तो आप भी हो जाइए सावधान….
खासखबर बिलासपुर/
पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बिलासपुर एवं उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बिलासपुर द्वारा शहर यातायात व्यवस्था के अंतर्गत चलाया जा रहा अभियान।अभियान के अंतर्गत ऐसे वाहन चालक जो अपने वाहन में रजिस्ट्रेशन नंबर को फैंसी, स्टाइलिश, आड़े तिरछे लिखवाते हैं एवम नाम या स्लोगन या अन्य किसी प्रकार का चलचित्र बनवा कर वाहन चलाते हैं उन पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में एएसपी (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओ एवं अपराध में लिप्त वाहनों के नंबर आसानी से पढ़ने में नही आते ,साथ ही साथ ऐसे नंबर प्लेट मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के अनुरूप नहीं से कार्यवाही में तेजी लाई गई हैं एव ऐसे नंबर वाले वाहन चालकों को चिन्हांकित कर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नोटिस भेजी जा रही है।
इसी क्रम शहर के मुख्य चौक चौराहा मार्गों पर बिना नंबर वाहनों चालकों पर ट्रैफिक पुलिस शक्ति से कार्यवाही करते हुए 34 वाहन को थाना लाकर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करवा कर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर की आम जनों से अपील है कि अपने वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमानुसार स्पष्ट रूप से रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कर ही वाहन चलाएं