तीन दिवसीय पर्वत दान महोत्सव के समापन अवसर पर पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
खासखबर बिलासपुर /रतनपुर,,,, सूर्यवंशी समाज के द्वारा तीन दिवसीय पर्वत दान महोत्सव, सूर्यवंशी सामुदायिक भवन जग स्थान रतनपुर में आयोजित किया गया था जिसका आज आदर्श सामूहिक विवाह के साथ समापन हुआ इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान इत्यादि अतिथि गण के द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह मे शादी करने वाले आठ जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया,, वही अरुण साव के हाथों समाज के प्रति भगवान छात्र-छात्राओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया
अरुण साव ने कहा कि सूर्यवंशी समाज के द्वारा आठ जोड़ों का सामूहिक विवाह समाज के लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय है वहीं उन्होंने समाज के लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी
बताया गया कि सूर्यवंशी समाज के द्वारा यह पर्वत दान महोत्सव आयोजित किया गया था आजादी के पहले सूर्यवंशी समाज के पूर्वजों ने धन-धान्य का दान कर रतनपुर धाम में यह परंपरा समरसता के रूप में निर्वाह किया था जिसकी याद में सूर्यवंशी समाज हर साल यह पर्वत महोत्सव आयोजित करता है इसी कड़ी में आज तीन दिवसीय पर्वत दान महोत्सव का तीसरा दिन था और
इस कार्यक्रम में प्रथम दिन शोभा यात्रा के साथ कलश यात्रा और दूसरे दिन प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया था और आज अंतिम दिन आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में समाज की आठ जोड़े ने अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत सामाजिक रीति रिवाज के साथ विवाह कर की है इस कार्यक्रम में सूर्यवंशी समाज रतनपुर के साथ-साथ बिलासपुर जिले के सूर्यवंशी समाज के लोग पर्वत दान महोत्सव में सम्मिलित हुए तीन दिनों तक सामाजिक भंडारा का भी आयोजन किया गया था इस तरह आज पर्वत दान महोत्सव का रंगारंग समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ