Blog

होइये वहीं जो राम रची राखा – सत्यनारायण

खासखबर बिलासपुर / शुभमविहार मानस मंडली के प्रेणता श्री सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि जब उन्होंने सतत साप्ताहिक सुंदरकांड का संकल्प लिया था। तब उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की थी कि प्रभु कम से कम 52 श्रद्धालुओं के मन मे अपने अपने घरों में सुंदरकांड करवाने की प्रेरणा अवश्य ही जाग्रत करना, ताकि उनका संकल्प पूर्ण हो सके। प्रभुराम की ऐसी कृपा हुई कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की षष्ठी को 74 वां आयोजन को पुनः अपने निवास स्थल पर करवाने का सुअवसर। मिला है। आज के संगीतमय सुंदर कांड पाठ में उपस्थित शुभमविहार के वरिष्ठ नागरिकों सर्वश्री सत्यनारायण पांडेय, एम एल बरसैया, हरिशंकर प्यासी, आर पी मिश्रा, नरेंद्र गोपाल, बी के पांडेय, एस एन उपाध्याय, अनिल तिवारी, सुरेंद्र दुबे, डॉ अजय पंड्या ने बताया कि सामान्यतः मैकाले की कुटिल शिक्षा पध्दति से शिक्षित जनसामान्य वास्तविक हिंदू संस्कृति व संस्कार दीप प्रज्ज्वलन, ईश आराधना, भजन गायन को भूल विदेशी संस्कृति का अंधानुकरण में भूल गए हैं। लेकिन आज पारंपरिक तरीके से सनातन संस्कृति व संस्कार से ओतप्रोत सुंदरकांड के 74 वे मानस पाठ ने गदगद कर दिया। उन्होंने समस्त जागरूक, धर्मंनिष्ठ, देशभक्तों विशेष कर माताओं-बहनों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को संस्कार देने हेतु कम से कम प्रतिदिन एकबार तथा सप्ताह में एकबार सामूहिक हनुमानचालीसा पढ़ने की आदतें अवश्य ही डाले। बच्चों को आदर्श के रूप में श्रीराम, श्री हनुमान व स्वतंत्रता संग्राम के वीरो को बनाये। तभी वे एक आदर्श नागरिक बनेंगे तथा हमारा राष्ट्र अखंड रहेगा। सतत सुंदरकांड का आध्यात्मिक पाठ होना इस बात का द्योतक हैं कि जब तक रामजी की कृपा नहीं हो तब तक जहां लोग सालों साल सुंदरकांड का पाठ नही करवा पाते है। पांडेय परिवार इतना भाग्यवान हैं कि आज शाम को सतत 74 वां पाठ अपने निवास में करवा कर प्रभु कृपा के पात्र बने हैं। अवश्य ही यहां संतजनों का निवास हैं।
74 वे सुंदरकांड का पाठ में शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री आख़िलानन्द पांडेय, ललित अग्रवाल, राजेश शर्मा, ईश्वर तिवारी, राजेश शर्मा, राजमोहन मिश्रा, प्रमोद अवस्थी, राजेश शुक्ला, आकाश शर्मा, नर्मदा यादव, डाक्टर अजय पण्ड्या, सुनीता पण्ड्या, कृष्णा नंद पाण्डेय, श्रद्धा नंद पाण्डेय, ह्दयानंद पाण्डेय, आर के पांडेय, पूर्व पार्षद व उप शासकीय अधिवक्ता सुश्री सुनीता मानिकपुरी इंदुबाला पांडेय, सरिता पांडेय, निशा अग्रवाल, अर्चना पांडेय, लक्ष्मी साहू , सत्या पाण्डेय, श्वेता पाण्डेय, विद्या डहरवाल, दीपिका उपाध्याय, अन्नू उपाध्याय, हरे राम गुप्ता, दीप्ति तिवारी, रिंकी बरसैंया , मीना पाण्डेय, शीला श्रीवास, सुषमा शुक्ला, किरण वाजपेयी, रजनी पाण्डेय, हिया पाण्डेय, शिवांश पाण्डेय, हरीश डहरवाल, राजकपूर गुप्ता,भूपेन्द्र यादव, संतोष तिवारी, संतोष सोनी सहित सैकड़ो की सँख्या में श्रद्धालुओं मातृशक्तियों ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *