छोटे कबाड़ियों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई….चारो तरफ गंदगी फैलाने वाले बड़े और रसूखदार कबाड़ी पर रहम….
खासखबर बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप की निगरानी में CSP सिविल लाइन उमेश गुप्ता, IPS प्रशिक्षुआईपीएस अजय कुमार, CSP चकरभाठा निमितेश परिहार के लीडरशिप में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध कबाड़ी के कारोबारी इमरान और फ़िरोज़ के ख़िलाफ़ सूचना मिलने पर रेड की कार्यवाही की गई, इस दौरान भारी मात्रा में संदेहास्पद चोरी के सामान इनके गोदाम में एवं ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाड़ी में लदे हुए पाए गए, इनमें से कुछ लोहे की वस्तुओं की रेलवे की संपत्ति होने की भी संभावना है ,जिनकी जाँच की जा रही है।
साथ ही चकरभाठा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध कबाड़ी की दुकान में लगे ट्रक जिसमें अवैध लोहे के सामान लदे हुए थे, को ज़ब्त कर चकरभाठा थाना प्रभारी के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई है ।ज़ब्त की गई वस्तुओं की जाँच की जा रही है। GST विभाग को भी tax चोरी का प्रकरण के लिए सूचना दी जा रही है । जिससे भारी भरकम पेनल्टी लगाई जा सके और अवैध गतिविधियों से ऐसे लोग छुटकारा पाएँ ।
*….शहर के रसूखदार कबाड़ी को छूट….*
दरसल एसपी के निर्देश में सिविल लाइन सीएसपी ने चकरभाठा और सिरगिट्टी पुलिस को साथ लेकर अवैध कबाड़ करने वाले कबाड़ियों पर कार्रवाई की….जिसकी चर्चा जोरो पर है…यहाँ तक लोग यह भी कहने से नहीं चूक रहे है की सिविल लाइन सीएसपी ने अपने थाना क्षेत्र सिरगिट्टी के अलावा चकरभाठा थाना क्षेत्र में भी दबिश दी और कार्रवाई की….अब सवाल यह उठता है की आसपास के कबाड़ियों पर कार्रवाई तो कर दी गयी लेकिन शहर के ऐसे कई रसूखदार कबाड़ी है जिनके ऊपर कार्रवाई करने से पुलिस के हाथ कांप रहे है…जिसके बारे में सभी को पता है लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं करते…सूत्र बता रहे है की कई लोगो का रसूखदार कबाड़ी के यहाँ से खाना,घर का खर्चा और जरूरत की चीजों के साथ ही मनपसंद सामान मिलता है…जिसके कारण उसके यहाँ जाने की हिम्मत नहीं करते है….यही नहीं अगर दिखावे के लिए कार्रवाई भी कर दिया गया तो सिर्फ नाम मात्र का कबाड़ और लोहा जप्ती किया जाता है…
*अगर कबाड़ का धंधा अवैध है तो सभी को करना चाहिए बंद*
निश्चित ही जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की है वह काबिले तारीफ़ है क्योंकि यह मकड़ी की जाल की तरह फ़ैल गया है,लेकिन इसमें कड़ाई से कार्रवाई नहीं हो पा रही है…अगर यह कबाड़ का धंधा अवैध है तो इसे बंद करवा देना चाहिए…ताकि अवैध कारोबार न चल सके…
*कबाड़ियों को चेतावनी देकर अवैध कबाड़ बंद करने का देना चाहिए आदेश*
अगर वाकई में पुलिस चाहती है की अवैध कबाड़ बंद हो तो निश्चित ही बंद हो सकता है…लेकिन इसके लिए पुलिस को सख्ती से पेश आना चाहिए और सीधे निर्देशित करना चाहिए की कबाड़ का अवैध कारोबार बंद हो अन्यथा जेल भेजा जाएगा…