Blog

“होइहि सोई जो राम रचि राखा” 18 अप्रैल को कुंदन पैलेस में,तैयारियां जारी….श्री हनुमान पाठ के भव्य आयोजन में प्रख्यात जीवन प्रबंधन गुरु, पंडित विजय शंकर मेहता देंगे व्याख्यान

खासखबर बिलासपुर। हमारे हनुमान श्री हनुमान महापाठ समिति का आयोजन एक बार फिर से बिलासपुर में होने जा रहा है।श्रीकांत वर्मा मार्ग के कुंदन पैलेस में 18 अप्रैल की शाम 6 बजे कार्यक्रम आयोजित है। अपनी ओजस्वी वाणी से संगीत मय व्याखान पंडित विजय शंकर मेहता जी के द्वारा किया जायेगा। हनुमान महापाठ के प्रारंभ में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। श्री राम के जीवन में कई लोग आए और गए, परंतु राम हमें सिखा गए अपनों और परायों से कैसे संबंध रखा जाए। परिवार का प्रबंधन कैसे हो। संयोजक मनोज भंडारी,कार्यकारी अध्यक्ष सुनील खंडेलवाल,सचिव संजय बुधिया, महासचिव संजय रजक,सह संयोजक नारायण आवटी,सुभाष अग्रवाल (आभा) ने मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क और ओपन है यहां आने के लिए किसी तरह का पास सिस्टम नही है।

इस वर्ष महापाठ का विषय “होईहि सोइ जो राम रचि राखा” है। जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता (उज्जैन) रामजी के इस चरित्र को केंद्र में रखकर इस बार का व्याख्यान देंगे।कुछ बातें परमात्मा ने हमारे जीवन में तय कर रखी हैं, उनमें हैं रिश्ते। हमारे पारिवारिक जीवन में कुछ रिश्ते ऐसे हैं जिसका चयन हम करते हैं लेकिन वह सब कुछ तय है, जैसे- माता-पिता, पति-पत्नी, संतानें। यह सब हमारे जीवन में ईश्वर द्वारा तयशुदा स्थिति के रूप में आते हैं। अंत में हनुमान जी की आरती के साथ इसका समापन होगा। श्री हनुमान महापाठ आयोजन समिति द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी में समिति के सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव के आलावा बिलासपुर शहर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर,बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक,मस्तूरी विधायक दिलीप सिंह लहरिया,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, संजय रजक सहित नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *