20 KG गांजा पकड़ाया….तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार….
खासखबर बिलासपुर / लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार ,गाँजा पैसा के विरुद्ध बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम आरपीफ़ स्टाफ़ भाटापारा एवं चौकी प्रभारी भाटापारा हमराह स्टाफ़ के साथ सयुंक्त चेकिंग ड्यूटी रायपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही हुई…दरसल पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेश पालन में एसआरपी रेल रायपुर के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर DSP के मार्गदर्शन पर जीआरपी एंटी क्राइम टीम GRP द्वारा आज रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फ़ार्म नंबर 2 बिलासपुर छोर तरफ़ 1 व्यक्ति ट्रेन के इंतज़ार में बैठा था जो चेकिंग के दौरान पूछने से जवाब सही नहीं मिला फिर उनकी बैग की तलाशी लिया गया जिसमे 20 किलो 850 ग्राम गाँजा होना बताया जिसकी कुल क़ीमत 208500/- रुपये /-के आसपास है पकड़े गये व्यक्ति बदरूद्दीन अंसारी पिता ज़रीरुद्दीन अंसारी उम्र ४५ वर्ष पता नागपुर का रहने वाला हैं
आरोपी को पकड़कर जी.आर.पी.चौकी भाटापारा के चेकिंग ड्यूटी रायपुर में आये चौकी प्रभारी व हमराह स्टाफ़ को सुपुर्द किया जहां रायपुर के असल अप.क्र.54/24 धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया गया। संयुक्त कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान चौकी प्रभारी भाटापारा वहमराह स्टाफ़ एवं जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नु प्रजापति लक्षमन गाईन संतोष राठौर सौरभ नगवांसी व आरपीएफ़ स्टाफ़ भाटापारा का विशेष योगदान रहा।