Blog
मतदाता जागरूकता का संदेश देने स्वीप बाईक रैली 25 को…..कलेक्टर ने की शहरवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील
बिलासपुर /शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान अभियान के तहत लोगों को मतदान का संदेश देने जिला प्रशासन और एसईसीएल के संयुक्त तत्वाधान में 25 अप्रैल को शाम 4 बजे स्वीप बाईक रैली आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने शहर के लोगों से स्वीप बाईक रैली में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की है। स्वीप बाईक रैली एसईसीएल मुख्यालय से शुरू होकर वसंत विहार चौक, राजकिशोर चौक, ऊर्जा पार्क, छठघाट, तोरवा चौक, जगमल चौक, गांधी चौक, प्रताप चौक, नेहरू चौक और राजेन्द्र नगर चौक से होते हुए पुलिस परेड ग्राउण्ड में समाप्त होगी।