Blog

कांग्रेस का खाता नहीं खोलने देंगे वाले मुख्यमंत्री साय जी के बयान की प्रतिक्रिया….अहंकारी भाषा बोल कर गये मुख्यमंत्री जी,बीजेपी बुलडोजर संस्कृति में बिलासपुर को चलाना चाहती है-शैलेश

*गैस का सिलेंडर 500 रुपये सस्ता करने का वादा क्यों पूरा नहीं कर पाये मुख्यमंत्री जी बताएँ ?*

बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान अहंकारी भाषा बोल रहे हैं।  कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देने तथा खाता नहीं खोलने देने वाला बयान अहंकार से प्रेरित है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री बुलडोजर वाला बयान बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री को चाहिए कि पहले देश में बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने प्रधानमंत्री से बात करें। देश में हर साल 2 करोड़ युवाओं को बेरोजगार रोजगार देने की मांग प्रधानमंत्री से क्यों नहीं करते । आज देश में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है और बिलासपुर रेलवे जोन की लंबी दूरी की सभी ट्रेन बंद कर दी गई। रोज प्रदेश में अपराधी घटनाएं हो रहे हैं थोड़ा सा आंधी तूफान में बिजली गुल हो रही है। भाजपा इस पर बात नहीं करती।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बेरोजगारी तथा महंगाई पर बात नहीं करते । डीजल पेट्रोल के लगातार दाम बढ़ रहे हैं इस पर बात नहीं करते और कांग्रेस को खाता नहीं खोलने देने वाला अहंकारी भाषा बोल रहे हैं। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता इसका जवाब भाजपा को देगी।  बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में चाहे जितनी ताकत लगा ले भाजपा बिलासपुर का सांसद तो कांग्रेस का ही होगा। देवेंद्र यादव की जीत सुनिश्चित है और प्रदेश की अधिकांश सीटों पर जनता कांग्रेस को ही जितायेगी।आज मुख्यमंत्री ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का चुनाव प्रचार किया। मस्तूरी भी विधानसभा क्षेत्र है जहां कांग्रेस के विधायक दिलीप लहरिया ने भाजपा उम्मीदवार को 20000 से अधिक वोटो से हराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *