Blog

बिलासपुर में महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार का ध्यान नहीं,नशे का व्यापार फलफूल रहा है कोई अंकुश नहीं — शैलेश

सत्ता पाने के लिए जनता से झूठ बोला और अब सुशासन बाबू के चुनावी दावे खोखले दिखाई दे रहे है।

खासखबर बिलासपुर / बिलासपुर में आये दिन कभी मासूम बेटियाँ तो कभी महिलाएँ दुष्कर्म का शिकार हो रही है,युवतियों और बच्चियों की सुरक्षा में बीजेपी सरकार नाकाम रही है अबतक और इसकी जवाब देही सत्ता पर बैठे लोगो की है।सत्ता पाने के लालच में बिलासपुर की जनता से झूठ बोला और गली गली में विधानसभा चुनाव में दावा किया कि मुझे वोट दो मैं बिलासपुर को पंद्रह दिनों में अपराध मुक्त कर दूँगा और अब चुनाव जीतने के बाद जबसे बीजेपी सत्ता में आयी है तबसे बिलासपुर में चाकू बाज़ी और दुष्कर्म की घटनाएँ बढ़ गई है और इसका क्या मतलब है कि केवल सत्ता पाने तक ही वादे थे बाकि जनता की बीजेपी नेताओं को कोई फ़िक्र नहीं है।

बीजेपी के पुराने कार्यकाल में नशे की नर्सरी बनी हुई थी और गली गली में हुक्का बार खुले हुए थे जिसको की पूर्ववर्ती सरकार ने कड़ा क़ानून बनाकर बंद करवाया था।लेकिन अभी बीजेपी की सरकार आई है जबसे बिलासपुर में अपराध बढ़ गए है और सत्ता धारियों में आपसी लड़ाई का नतीजा है कि बिलासपुर में इस प्रकार की घटनाएँ बढ़ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *