Blog

मई दिवस के शहीद अमर रहे…श्रद्धांजलि सभा के पहले निकली रैली,फिर महात्मा गांधी चौक में किया गया सभा…

बिलासपुर/ छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ 6424 के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मई दिवस को शिकागो में शहीद हुए श्रमिकों को श्रद्धांजलि देने नागोराव शेष भवन से कर्मचारियों का रैली निकाल कर महात्मा गांधी चौक तक नारेबाजी मई दिवस के शहीद अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद, दुनिया के सारे मजदूर एक हो,का नारा लगाते हुए पहुंचे और आमसभा में सम्मिलित हुए।सभा को देवेन्द्र पटेल प्रांतीय संरक्षक,आर पी शर्मा जिला संरक्षक, चन्द्रशेखर पाण्डेय अध्यक्ष जिला शाखा और सस्मिता शर्मा संयोजक महिला प्रकोष्ठ जिला शाखा ने संबोधित किया उक्त अवसर पर चन्द्रशेखर पाण्डेय जिलाध्यक्ष, धनंजय चतुर्वेदी अध्यक्ष कोटा, राजेश दुबे अध्यक्ष सकरी, प्रमोद कुमार भारद्वाज अध्यक्ष तखतपुर, जगदीश प्रसाद साहू अध्यक्ष मस्तूरी,डी आर श्रीवास, अखिल तिवारी, महेन्द्र कौशिक, अर्चना लाउत्रे, कृष्ण गोपाल यादव, महेंद्र कौशिक, कौशल कौशिक,रवि यादव, विनोद खांडेकर संयोजक रसोईया संघ, शिवचरण साहू स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, कुलदीप जांगड़े सदस्य सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

   देवेन्द्र पटेल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर, श्रमिक, किसान, कर्मचारियो, युवा, महिलाओ, के अधिकार आठ घण्टे काम, आठ घण्टे आराम और आठ घण्टे मनोरंजन के लिए लगातार संघर्ष करते हुए अमेरिका के शिकागो शहर के अमर शहीदों के शहादत और उनकी कुर्बानी से आज हमको अपनी स्थानों मे काम के घण्टे जो निर्धारित है और जिसके चलते हम आज अपने बच्चों और परिवार को बाकी समय दे पा रहे है उसे बचाने के लिये श्रमिक वर्ग जो श्रम से अपना परिवार चलाते है उस पर जो लगातार प्रहार हो रहा है पूंजीवाद के गुलाम और पूंजीपतियों के साम्राज्यवाद के बढ़ते प्रभाव को कम करने और इसके इतिहास को जानते हुये हमारे समाज को अपने बच्चो,आने वाले पीढ़ी को इससे पुनः निजात दिलाने के लिये 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को ना ही महज एक औपचारिकता के तौर पर मनायें बल्कि इसमें ऐसे संवर्ग जिसमें स्कीम वर्कर्स वास्तव मे जो जीने लायक वेतन के जद्दो जहाद से जुझ रहे है,जिनके पारिश्रमिक की कोई गांरटी नही ,नौकरी पक्का नहीं बीमा नहीं चिकित्सा सुविधा कुछ नही काम पर जाने का समय है वापस आने की कोई गारंटी नही, रसोईया, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन,संविदा,दैनिक वेतन भोगी,मनरेगा,कम्यूटर आपरेटर, इत्यादि का वेतन क्या है वह कोई नही जानता काम के घन्टे गुलामी प्रथा नौकरी से कब निकाल दें इसकी कोई गारन्टी नही क्या हम रेल्वे,पोस्ट आफिस, इंकम टेक्स,बीमा राजस्व,शिक्षा,स्वास्थ,के साथी का कर्तब्य नहीं बनता कि हम सक्षम है तो इनका सहयोग करे मई दिवस को हम मजूदरों के कर्तब्य और अधिकार को समझे और समझाने की अपील करते हुए  छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बिलासपुर की प्रतिमा के समक्ष दोपहर 1.00 बजे  चन्द्रशेखर पाण्डेय एवं साथियों छ.ग.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, छ.ग.आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ,छत्तीसगढ आंगनबाड़ी सहायिका संघ,बिनोद खाण्डेकर मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ,शिव चरण साहू आयुष कर्मचारी संघ, आर.पी.शर्मा, प्रान्ताध्यक्ष प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ.देवेन्द्र पटेल.अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ एवं अन्य सहयोगी संघो के संयुक्त नेतृत्व मे गांधी प्रतिमा  के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया।

उक्त जानकारी चन्द्रशेखर पाण्डेय ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *