ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो खेल प्रशिक्षण शिविर 21 मई से पुलिस स्टेडियम एवं जिला खेल परिसर में…
बिलासपुर / खेल एवं युवा कल्याण विभाग बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन निशुल्क ताइक्वांडो खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 21 मई से 10 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त्त जानकारी देते छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि उक्त शिविर में सभी आयु वर्ग के बालक/बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते है, यह शिविर प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक एवं सायं 5.30 बजे से 7.30 बजे तक संचालित होगी। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण राज्य संघ के वरिष्ठ प्रशिक्षकों के द्वारा प्रदान किए जायेंगे। यह शिविर प्रतिदिन पुलिस स्टेडियम एवं जिला खेल परिसर में आयोजित होगी। शिविर समाप्ती के पश्चात सभी खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रमाण पत्र प्रदाय किए जायेंगे।