मस्तूरी थाना क्षेत्र में जुआरियो पर हुई कार्यवाही…जुआरियो का लीडर अनिल सिंह ठाकुर भी गिरफ्तार….आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार,चापड़,कट्टा,चाकू बरामद…नगदी रकम 87 हजार भी हुआ बरामद….
जुआ खिलाने वाले अपराधियो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
4 आरोपियों के विरूद्ध सार्वजनिक जुआ एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
जुआरियो के कब्जे से 52 पत्ती ताश, नगदी 87590 रूपये, , 06 नग मोबाईल जब्त
बिलासपुर / मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरवा में कुछ बदमाशों द्वारा जुआ खिलाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु तुरंत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए, इसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे। जिस पर थाना मस्तूरी एवं ACCU की संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर के बताये गये जगह पर जाकर छापामार कर रेड कार्यवाही किया गया पुलिस को आते देख कुछ जुआरी भाग गये एवं 4 जुआरियो को पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करते हुए, पकडने मे कामयाबी मिली है। पकडे गये जुआरियो से तलासी के दौरान जुआडियों के कब्जे से नगदी रकम 87590 रुपए, 52 पत्ती ताश तथा लोहे के धारदार हथियार मिले। साथ ही आरोपियों द्वारा इस कार्य में प्रयुक्त 6 मोबाइल को भी जप्त किया गया।
कुल 87590रू , 06 नग मोबाईल सेट 04 नग धारदार हथियार जप्त किया गयाहै ।जप्त कर जुआरी अनिल सिंह पिता सुभाष सिह उम्र 42 साल साकिन जोरवा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर,अभिषेक सिंह पिता स्व. दिनेश सिंह उम्र 28 सालसाकिन जोरवा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर,अरूण सिह पिता स्व. मैकू सिंह उम्र 52 साल साकिन जोरवा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर,और धीरज सिंह पिता स्व. झन्गू सिंह उम्र 32 साल साकिन जोरवा थाना मस्तूरी को थाना लाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया । उपरोक्त कार्य में, उप निरी रामनरेश यादव, उप निरीक्षक मो अजहर, सहाउप निरी हेमंत पाटले, सउनि संजय यादव, थाना मस्तूरी एवं ACCU के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।