Blog

डिप्टी रेंजर के बेटे ने नशे की हालत में चलाया कार….बाईक सवार ग्रामीण को मारी टक्कर…आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर…जुर्म हुआ दर्ज…

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी तेज रफ्तार का कहर जारी है, लगातार हो रहे सड़क हादसे में कई लोगों की जान जा रही है, तो कई लोग बुरी तरह से घायल हो रहे हैं , बीते शुक्रवार को भी जगदलपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है और नशे की हालत में कार चालक ने बाईक सवार एक ग्रामीण को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसके गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया, हालांकि घटना के तुरंत बाद आरोपी कार ड्राइवर और उसके साथ कार में सवार युवकों को तो गिरफ्तार किया गया लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतते हुए घटना के तीन दिन बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की….


दरअसल आरोपी युवक जगदलपुर वन मंडल के डिप्टी रेंजर का बेटा है ऐसे में इस हादसे पर पिछले तीन दिनों से लीपापोती जारी रही और इस मामले को दबाने का भत्सक प्रयास किया गया, लेकिन बड़े अधिकारियों के कहने पर आखिरकार इस मामले में एफआईआर दर्ज हुआ है और आरोपी के खिलाफ धारा लगाए गए हैं, घटना के दिन युवक ने कार चलाते हुए लालबाग की सड़क पर कई लोगों को कट मारी कई लोग इस तेज रफ्तार के चपेट में आने से बाल बाल बच गए, कुछ चश्मदिदो का कहना है कि युवक इतने नशे में था की उसने बाइक सवार को ऐसी टक्कर मारी की बाइकसवार ग्रामीण करीब 15 फीट तक ऊपर उछल के गिरा हालांकि उसकी जान जरूर बच गई, लेकिन इस टक्कर से युवक की जान जा सकती थी, वहीं शहर के गणमान्य नागरिकों का कहना है कि ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी जरूरी है ,ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं होने के अभाव में लगातार इस तरह के तेज रफ्तार लोगों की जान ले लेते हैं, ऐसे में उन्होंने भी बस्तर एसपी से मांग की है कि आरोपी युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए…

फिलहाल बाइक सवार ग्रामीण की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ,वहीं अब तक आरोपी को जेल नहीं भेजा जा सका है…. हालांकि पुलिस ने आरोपी कार चालक मनु देवांगन पिता निर्मल देवांगन के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज किया है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *