CAF के एक जवान ने अंधाधुंध चला दी गोली…..दो साथी जवानों की हुई मौत….

बलरामपुर/कुसमी। 18 सितम्बर।
सामरी थाना के सबाग चौकी अंतर्गत भूताही कैम्प में आज सुबह लगभग 11.30 बजे एक सीएएफ के एक जवान ने अंधाधुंध गोली चला दी जिससे दो साथी जवानों की मौत हो गयी जबकि कंपनी के दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका उपचार जारी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुसमी स्थित भूताही कैम्प में सीएएफ के ग्यारहवीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक अजय सिदार ने आज सुबह लगभग 11.30 बजे अचानक अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक सिपाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गये। अन्य जवानों ने आरोपी को किसी प्रकार काबू किया और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। रास्ते में एक अन्य जवान की मौत हो गयी। इस हादसे में घायल दो अन्य जवानों को उपचार के लिये कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है
साभार