Blog
CM के सचिव पी दयानंद ने CM विष्णु देव साय से की मुलाकात…
खासखबर रायपुर। राज्य अतिथि गृह “पहुना” में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सचिव पी. दयानंद ने सौजन्य मुलाकात की….मुख्यमंत्री साय ने उन्हें नया दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं दीं… गौरतलब है कि पी दयानंद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी हैं…उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है…पी दयानंद कई जिले के कलेक्टर रहे हैं…शिक्षा, चिकत्सा विभाग का अतिरिक्त प्रभार उन्हे दिया गया है….