Blog

DEO के आदेशों का नहीं हो रहा पालन….. सफाई कर्मचारी को किया बर्खास्त….बहाली की मांग को लेकर सफाई कर्मचारीयों ने जनदर्शन में दिया आवेदन….

20 अगस्त तक बहाल नहीं किये जाने पर करेंगे हड़ताल ।

बिलासपुर / गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 14 वर्षों से 43301सफाई कर्मचारी कार्यरत है l लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर और बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों में उल्लेख है कि सफाई कर्मचारीयों को केवल सुबह दो घंटा कार्य लेना है l
2 घंटे कार्य करने के उपरांत स्कूल सफाई नहीं होता या गंदगी रहती है तो कर्मचारीयों का कोई दोष नहीं रहेगी l
चुकि दिनांक 10 अगस्त को दोपहर के समय बिल्हा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की टीम के द्वारा जनपद प्राथमिक शाला मटियारी का निरीक्षण किया गया l अधिकारियों के स्कूल पहुंचने से पहले स्कूल सफाई कर्मचारी अपना कार्य पूरा करके घर वापस आ चुका था

l
उन्होंने अपना निर्धारित समय अवधि में कार्य कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुका था l उसके बाद भी सफाई कर्मचारी लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी को बर्खास्त कर दिया गया है l
कर्मचारी और संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर जी के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंप कर बहाली का मांग किया है ।
20 अगस्त तक कर्मचारीयों को बहाल नहीं किये जाने पर स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल के लिए बाध्य रहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *