Blog

DIGITAL अरेस्ट कर 7 लाख से अधिक का CYBER ठगी करने वाले अन्तर्राट्रीय ठग गिरोह के सदस्य गिरफ्तार….मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर करता था ठगी…..6 लाख 79 हजार रकम बरामद करने में मुंगेली POLICE को मिली सफलता….

मुंगेली / मुंगेली जिला के लोरमी निवासी सेवानिवृत्त BMO द्वारा शिकायत दिया गया कि दिनांक 06.09.2024 को कुछ लोगों द्वारा व्हाट्सअप VDO काल कर स्वयं को मुंबई क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताकर डरा धमका कर डिजिटल अरेस्ट कर 7 लाख 36 हजार रूपये का ठगी कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये SSP गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा ASP मुंगेली पंकज पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर तत्काल आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देश दिया गया। मुंगेली SSP गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशन में तत्काल टीम सक्रिय हो गई एवं बैंक डिटेल एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर केरल रवाना हुई केरल के संभावित स्थानों पर मुंगेली पुलिस की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दबिश दी गई। 1 दिन के प्रयास से टीम को केरल के मल्लापुरम जिले के चेरूकापल्ली वेल्लुवागड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसका एक अन्य साथी जिलशाद निवासी कालीकट भी इसके गिरोह में शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम प्रयासरत् है। वारदात को अंजाम देने के पश्चात् आरोपी फवाज़ दुबई भागने की फिराक में था किन्तु मुंगेली पुलिस की तत्परता एवं सक्रियता से विदेश भागने में असफल रहा।
प्रार्थी रिटायर्ड बीएमओ डॉ. दीपक लॉज को डिजिटल अरेस्ट के दौरान आरोपियों द्वारा डराया गया कि आपके द्वारा जो पार्सल दुबई भेजने के लिये मुंबई भेजा गया है उसमें आर्मी का ड्रेस, आई कार्ड्स एवं प्रतिबंधित ड्रग्स पाया गया है इसलिये आपको डिजिटल अरेसट किया जाता है। इस प्रकार भयादोहन कर लगातार कॉल में उपलब्ध रहने एवं फोन डिस्कनेक्ट न करने की धमकी देकर बैंक खाते में उपलब्ध रकम में से 7 लाख 36 हजार अपने एक्सिस बैंक के खाते में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से ट्रांसफर कराया किया गया। इस घटना में थाना लोरमी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 314/2024 धारा 318(4) बी.एन.एस., 66(डी) आई.टी. एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी अंतर्राष्ट्रीय सायबर ठग गिरोह का सदस्य है गिरफ्तार आरोपी फवाज़ पिता मोहम्मद के विरूद्ध आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में भी इसी प्रकार के कई सायबर अपराध दर्ज हैं इस शातिर अपराधी की तलाश आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना की पुलिस भी कर रही थी इसके साथी जिलशाद के विरूद्ध दुबई में भी अपराध दर्ज है एवं इसके पासपोर्ट को ब्लाक किया गया है।
आरोपियों की पता तलाश हेतु अलग-अलग टीम भेजी गई थी जिसमें से एक टीम को आरोपी फवाज़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई थी दूसरी टीम द्वारा भी फवाज़ की गिरफ्तारी पश्चात् उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर मल्लापूरम जिले के थीरूमनीक्कारा त्रिक्कालागोड़े से ठगी का 6 लाख 79 हजार रकम को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। इस प्रकार ठगी के रकम से 95 प्रतिशत रकम बरामद हुई है ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह थाना प्रभारी सरगांव, निरीक्षकअखिलेश वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप बर्मन चैकी प्रभारी डिंडौरी, सउनि लखीराम नेताम, प्रधान आरक्षक बाली ध्रुव, आरक्षक रवि डाहिरे थाना लोरमी, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, रवि कुमार जांगड़े, आरक्षक अब्दुल रियाज़, राम किशोर कश्यप, जितेन्द्र राजपूत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *