Blog

DJ बजाने की मांगी अनुमति..थाना के सामने किया चक्काजाम…पुलिस ने किया अपराध दर्ज….

खासखबर बिलासपुर / 24.10.2023 को शाम करीबन 4.00 बजे 6.00 बजे तक डी.जे. संचालको द्वारा 150-200 लोगो की भीड के साथ डी.जे. बजाने को लेकर थाना सिटी कोतवाली के सामने चक्का जाम कर नारेबाजी किया जा रहा था। उनके द्वारा छत्तीसगढ राज्य में आगामी विधानसभा हेतु जारी आदर्श आचार संहिता का उलंघन एव उच्च न्यायालय के डी.जे. बजाने के संबंध में जारी गाईड लाईन को अनदेखा करते हुए डीजे. बजाने की अनुमति प्राप्त करने हेतु भीड एकत्रित कर आवागमन बाधित किए जाने पर डी.जे. संचालक राजा देवांगन, राहूल कछवाहा, सौरभ, मयंक एवं अन्य के विरूद्ध प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 487/2023 धारा 147,341 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *