DP विप्र लॉ महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन….रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा….
बिलासपुर / डी पी विप्र विधि महाविद्यालय अशोकनगर बिलासपुर मे प्रतिभा पैनल परिवार के द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर दिंनाक 12/09/24 को महाविद्यालय परिसर मे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के सकरात्मक पहलुओं, शिक्षा से संबंधित समस्याओ को और वर्तमान परिदृश्य के समस्याओ को रंगोली के माध्यम से उकेरा है! प्रतिभा पैनल द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता मे विजयकलक्ष्मी सोरठे , नीतू , मेघा , रवीना आमरे , सुमन खंडेल , मिथलेश – साहिल (संग सहपाठी) , मुस्कान यादव , आशीष , आशुतोष , मुस्कान , आयुष अग्रवाल , आदित्य अग्रवाल , इशिका सोनी आयुष तिवारी , जान्हवी पांडेय , श्रद्धा शर्मा , साई बर्मन , अर्पिता व अन्य B.A.LL.B, B.COM.LL.B, LL.B के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और इसमें निर्णायक की भूमिका मे महाविद्यालय की प्राध्यापिका गण अंकिता शर्मा , विभा गुप्ता , सोनम शर्मा व पूजा मिश्रा रही इस सम्पूर्ण कार्यक्रम मे महाविद्यालय के छात्र नेता – राघवेंद्र सिंह (राहुल राजपूत) , शशांक चंद्र दुबे संग जे.पी. बंजारे, तुषार निषाद , विशाल मरावी , नमन डिक्सेना , रोशन चंद्रा , राहुल देवांगन , कुणाल श्रीवास , आयुष चंद्रा , प्रविश ठाकुर , दिवाकर डिक्सेन , – श्रद्धा लहरे , साक्षी पटेल, अंजली कांछी, नीलम चंद्रवंशी , अदिति आपट , नेहा ठाकुर, रीटा चेलानी, व अन्य प्रतिभा पैनल के सदस्यों का सहयोग रहा।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. बी. सोनी के मार्गदर्शन में सफल रहा