Blog

IPL क्रिकेट मैच मे ONLINE सट्टा खेलने वाले आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार….लखनउ एवं गुजरात के बीच खेल रहा था सट्टा

आरोपी के कब्जे से 1 नग मोबाईल कीमती 9000 हजार एवं नगदी रकम 1000 रुपये जुमला 10000 रुपये जप्त

नाम – आरोपी हरपाल छाबडा पिता किशन चंद छाबडा उम्र 45 साल निवासी वार्ड नंबर 07 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग.

खासखबर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले में चल रहे अवैध जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु लगातार आदेशित किया जा रहा है कि दिनांक 07.04.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि हरपाल छाबडा नाम का व्यक्ति मोबाईल से आई.पी.एल मैच मे रुपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर क्रिकेट खेल रहा है कि सूचना पर अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार , नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा निमितेश सिंह को अवगत कराकर दिये गये निर्देश मे थाना प्रभारी चकरभाठा दामोदर मिश्रा द्वारा टीम बनाकर मुखबीर के बताये स्थान पर राजू मिल गली के पास पहुचकर घेराबंदी कर कर आरोपी को पकडा गया तथा नाम पुछने पर अपना नाम हरपाल छाबडा बताया तथा क्रिकेप लाईन एप के माध्यम से लखनउ और गुजरात के मैच मे भाव देखकर आई.पी.एल. सटटा खेलना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से 1 नग मोबाईल कीमती 9000 हजार तथा नगदी रकम 1000 रुपये जुमला 10000 रुपये जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 34 भादवि कायम किया गया है।


उक्त कार्यवाही मे – निरीक्षक दामोदर मिश्रा , सउनि मनोज शर्मा, प्र.आर आतिश पारीक ,आर . सतपुरन जांगडे , मिथलेश साहू, विनोद कुमार सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *