Blog
IT एक्ट के प्रकरण का आरोपी गिरफ्तार…..महिलाओं एवं बच्चों की अश्लील VIDEO करता था शेयर….FACEBOOK के माध्यम से किया था अश्लील VIDEO शेयर
खासखबर बिलासपुर /
दरसल आरोपी शिवचरण निवासी काठामुड़ा ने वर्ष 2022 में फेसबुक अकाउंट बनाया तथा अकाउंट के माध्यम से छोटे बच्चों एवं महिलाओं का अश्लील वीडियो फेसबुक के माध्यम से शेयर किया था आरोपी के सिम नंबर के आधार पर डिजीटल फुटप्रिंट के माध्यम से आरोपी का पता किया गया।पुलिस अधीक्षक
रजनेश सिंह के मार्गदर्शन पर,अर्चना झा,अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सिद्धार्थ बघेल, एसडीओपी कोटा के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा के नेतृत्व में मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी के विरुद्ध धारा 67A, 67B I T ACT का अपराध पंजीबद्ध कर, कुछ ही घंटो में आरोपी शिवचरण ध्रुव को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया