Blog

JSKB बिलासपुर में 110 वीं आमसभा का आयोजन….कलेक्टर ने कहा,बैंक 58 शाखाओं के माध्यम से दे रहा है अपनी सेवायें….

बिलासपुर / जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या0 बिलासपुर में 110 वीं आमसभा का आयोजन बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्राधिकृत अधिकारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बैंक की स्थापना वर्ष 1915 में हुई है और बैंक 58 शाखाओं के माध्यम से अपनी सेवायें दे रहा है। बैंक छः जिलो (बिलासपुर, मुंगेली , GPM, कोरबा, जांजगीर एवं सक्ति में संचालित है। वर्ष 2023-24 में बैंक अंतर्गत आने वाले समितियों की संख्या 430 है। बैंक की कुल अंश पूंजी राशि 119.52 करोड़ रुपये है। बैंक क्षेत्राअंतर्गत 24 एटीएम मशीन स्थापित है। बैंक 58 शाखाओं एवं 430 समितियों के माध्यम से कृषकों को अपनी सेवाये दे रहा है। बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 221852 कृषकों को राषि 933.41 करोड़ रुपये का अल्पकालीन फसल ऋण उपलब्ध कराया गया है। केसीसी ऋण वितरण अंतर्गत डेयरी, पषुपालन, मत्स्य एवं उघानिकी के विकास हेतु अल्पकालीन ऋण मुहैया कराया जा रहा है। समितियों का कम्प्युटरीकरण किया जा रहा है। सहकार से समृध्दि योजना अंतर्गत समितियों के उन्ययन हेतु सीएससी, निर्यात सहकारी समिति, जैविक सहकारी समिति एवं भारतीय बीज सहकारी समिति से जोड़ा जा रहा है। बैंक के ग्राहको की सुविधा के लिये समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्राधिकृत अधिकारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री , प्रमुख सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, सचिव सहकारिता, छ0ग0 शासन तथा नाबार्ड, भारतीय रिजर्व बैंक, कृषि विभाग, सहकारिता वभाग एवं वित मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद इसी कड़ी में आगे बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी के द्वारा बैंक के लाभ हानि, आय व्यय एवं अन्य विषयों को विस्तार से पढ़कर उपस्थित प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को बताया साथ ही सभी विषयों की पुष्टि भी आमसभा में की गई। आयोजित आमसभा में बैंक के कर्मचारी शशांक दुबे, विरेन्द्र तिवारी, आशीष दुबे, भागवत यादव, देवेन्द्र शुक्ला, प्रकाश शर्मा, रवि सिंह, राजेष पाठक, शरद शर्मा, इंदु पाटनवार, भक्ति ठाकुर, रिंकी गुप्ता, अभिषेक तिवारी, लेखु यादव सहित अन्य कर्मवारी उपस्थित हुये साथ ही जनप्रतिनिधियों में द्वारिका सोनी, तरु तिवारी, राकेश शुक्ला एवं अन्य उपस्थित हुये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *