KKC ब्रेकिंग : नशे में धुत्त अंधविश्वासी आरक्षक की दबंगई….युवक को बेदम पिटाई कर जान से मारने की कोशिश की….प्रभारी एसपी ने किया लाइन अटैच
खासखबर बिलासपुर ब्रेकिंग/ शराब के नशे में धुत्त प्रधान आरक्षक ने न सिर्फ अश्लील गाली गलौच दिया….बल्कि
धमकी देक्रर विवाद भी किया….इससे मोहल्ले में माहौल गरमा गया था…दरसल पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है…जहा पर प्रधान आरक्षक ने यह करतूत किया है…
.आपको बता दे
अंधविश्वासी प्रधान आरक्षक ने युवक से मारपीट की.. गाड़ी जलाने के संदेह में युवक की बेदम पिटाई कर दी….24 जनवरी को गाड़ी में आग लगी थी….बैगा से पूछ कर संदेह के आधार पर आरक्षक ने युवक से मारपीट की…
.युवक के परिजनों ने प्रभारी एसपी के पास पहुंच कर शिकायत की…नशे में धुत्त प्रधान आरक्षक ने पाइप से मारपीट की उसके बाद गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया…पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है की पति पत्नी दोनों नशे में थे….और ह्त्या करने की कोशिश कर रहे थे…
फ़िलहाल
प्रभारी एसपी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित करके जवाब मांगा है….