Blog
KKC ब्रेकिंग : बिजौर स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा…शिक्षक बाल – बाल बचे….बना दहशत का माहौल….देखिए तस्वीरें…
खासखबर बिलासपुर / बिल्हा विकास खण्ड
अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला
बिजौर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिक्षक कक्ष में बच्चो को पढ़ा रहे थे…इसी बीच छत का प्लास्टर अचानक गिर गया…एकाएक प्लास्टर गिरने से किसी तरह का कोई हादसा तो नही हुआ लेकिन शिक्षकों में दहशत का माहौल बन गया था….आपको बता दे इसकी सूचना पहले भी शिक्षा विभाग में दी जा चुकी थी…लेकिन शिक्षा विभाग नींद में सोया हुआ था…अगर समय रहते इसकी मरम्मत की गयी होती तो शायद ऐसा नहीं होता….देखिए तस्वीरें….