Blog
MLA धरमजीत के घर अचानक पहुंचे अजय और पवन…..चाय पर हुई राजनीतिक चर्चा…

रायपुर / छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रमुख अजय जामवाल, संगठन मंत्री पवन साय,तखतपुर MLA धर्मजीत सिंह ठाकुर के रायपुर निवास पहुंचे….इस अवसर पर धर्मजीत सिंह ठाकुर एवं उनकी पत्नी शशि देवी ने आत्मीय स्वागत करते हुए अभिनंदन किया….फिर चाय नाश्ते के दौर में कई राजनीतिक चर्चाओं पर हंसी ठहाका लगता रहा….इन चर्चाओं पर राजनीति गर्म होती नजर आ रही है….इस मौके पर कई तरह की अफवाहे चल रही है….जिसके कारण राजनितिक माहौल गर्म बना हुआ है…
