Blog

NMMSE मे महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल का 100% चयन….जिले की टॉप 10 की सूची में 6 छात्राओं ने मारी बाजी….8 छात्राओं ने लहराया परचम

हर महीने मिलेगा 1 हजार की छात्रवृत्ति शासन की तरफ से

बिलासपुर। 2024-25 की राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा मे महरानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला मे कक्षा 8वीं मे अध्ययरत 8 छात्राएँ सम्मिलित हुईं, इस परीक्षा मे विद्यालय की 8ओं छात्राओं ने न केवल सफलता प्राप्त की बल्कि जिले की टॉप 10 सूची मे 6 छात्राओं ने अपनी जगह बनाई। इस परीक्षा मे उत्तीर्ण छात्राओं को शासन की तरफ से हर महीने एक हजार रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जो कि 12वीं कक्षा तक दीं जाती हैं। बिलासपुर जिले से जन्नत निशा ने 119 अंक अर्जित कर जिले मे प्रथम स्थान पर रहीं।वहीं द्वितीय स्थान पर तनिष्का देवांगन 111 अंक के साथ तथा इच्छा मौर्य 108 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। 4थे एवं 5वें स्थान पर क्रमशः दीप्ति यादव एवं स्नेहा देवांगन ने जगह बनाई। इसके आलावा तानिया पटेल, करिश्मा तारक तथा नेहा देवांगन ये सभी छात्राएँ महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की हैं। चयनित छात्राओं ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी विद्यालय मे शिक्षकों द्वारा एक्स्ट्रा क्लास लगाकर साल भर कराई गई जिसका परिणाम 100% चयन रहा। छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरविन्द कौशिक, प्रधानपाठक रमेश देवांगन, एनएमएमएसई प्रभारी  कल्पना सचदेव, शिक्षक गुरमीत सिंह चावला, अवधेश विमल को दिया है। विद्यालय के शिक्षक दत्तात्रेय हरणगांवकर, राकेश मौर्य,  कविता बनर्जी, उषा श्रीवास्तव, रेखा विजयन, रोशनी पाण्डेय, प्रीती साहू, जया कुशवाहा, निधि श्रीवास ने बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *