Blog

NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय का किया गया घेराव…..जमकर की नारेबाजी….

बिलासपुर.. प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय का घेराव किया गया…..अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविधालय मे ABVP द्वारा छात्रों को कैम्पस के अंदर आकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था जिसके विरोध मे utd के छात्रों ने प्रदर्शन किया जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा पुलिस बुला कर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना की गई व इस प्रकार की घटना अमानवीय है कुलपति जी ABVP के छात्र नेताओ को संरक्षण देना बंद किया जाना चाहिए NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा निवेदन किया गया कि ABVP का सदस्यता अभियान विश्वविद्यालय कैम्पस के अंदर बंद कराया जाए व छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है उनके दोषियों पर कार्यवाही की जाए जिस पर कुलपति जी से मिलकर ज्ञापन सौंप जाच कराने की मांग की ……

जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सचिव विवेक साहू विधानसभा अध्यक्ष बेलतरा विक्की यादव, जिला उपाध्यक्ष अदिति वर्मा, आशीष भारद्वाज, रितिक मधुकर, आदित्य भोई, सार्थक मिश्रा, मनीष कमलेश, अमितेष बाकरे, आदि नेताम, हर्ष पटेल, उमर अहमद , फारान खान, निखिल नागवानी, भावेश गुप्ता, अक्षत मिश्रा, संदीप ग्वेल, दीपक साहू, प्रदीप देवागंन, विनायक व छात्र नेता उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *