Blog
NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा…पोस्टर नहीं हटाने पर दी CM को काला झंडा दिखाने की बात कही…जमकर की नारेबाजी…फिर हुए गिरफ्तार….देखिए तस्वीरें….
खासखबर बिलासपुर/ अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय के कुलपति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कर सरकार के पक्ष में पोस्टर लगाया गया था जिसका विरोध कर बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया… कलेक्टर को ज्ञापन देक्रर पोस्टर हटाने के लिए निवेदन किया गया….
और पोस्टर नहीं हटाने पर NSUI के साथियो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को काला झंडा दिखा कर विरोध करने की बात कही… जिसके बाद सभी NSUI के साथियो को पुलिस ने गिरफ़्तार कर कोनी थाना रखा…
आपको बता दे एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा ने लगातार विरोध किया है और यही कारण है की उनके विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया….