Blog

OBC महासभा ने राष्ट्रपति,राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, राज्यपाल , प्रधानमंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

बिलासपुर- ओबीसी महासभा बिलासपुर द्वारा कोनहेर गार्डन से नेहरू चौक तक मशाल रैली निकाली गई व केंद्र शासन एवं राज्य शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया  ज्ञापन के सबन्ध में सुनील यादव एवं जनक राम साहू ओबीसी ने बताया कि - संविधान में सामाजिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हुए समुदायो को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के रूप में 3 वर्ग बनाये गए है। जनगणना में इन तीनों वर्गों की दशाओं के आकड़े एकत्रित किए जाने चाहिए। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनगणना तो होती है किन्तु राष्ट्रीय जनगणना फार्मेट में अन्य पिछड़ा वर्ग का पृथक से कोड नम्बर नहीं होने के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं होती है।  संविधान के अनुच्छेद 340 के परिपालन में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए गठित आयोग(काका कालेलकर आयोग, मंडल आयोग व मध्यप्रदेश रामजी महाजन आयोग) द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना कराये जाने बाबत् अनुशंसाएँ की गई है। तद्नुसार इस हेतु संसद में बनी सहमति के आधार पर जनगणना 2011 में पृथक से अन्य पिछड़ा वर्ग के ऑकड़े एकत्र करने के प्रयास किए गए किन्तु ऑकड़े जारी नहीं किए गए। , लंबित राष्ट्रीय जनगणना 2021 के जनगणना फार्मेट के कॉलम 13 में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नं. 3 और सामान्य के लिए कोड नं. 4 शामिल कर जनगणना अविलंब की जाये एवं जनगणना उपरांत आँकड़े प्रकाशित किया जाये। जिससे ओबीसी समाज भारत देश के नागरिक (मतदाता) होने के नाते जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी प्राप्त कर सके। इस मसाज जुलूस में मुख्य रूप से ओबीसी महासभा जिला बिलासपुर के प्रांतीय व जिला स्तर के पदाधिकारी गण जिसमे प्रमुख रूप से जनक राम साहू,सुनील यादव,जेठू साहू,विद्यानंद साहू,सूर्य प्रकाश कश्यप,अजित नाविक,अमितेश पटेल,सतरूपा ,अरविंद गहवाई  , साधे लाल ,मनोज यादव,आदि ओबीसी महासभा के महिलाब सदस्य एवं ओबीसी भाई उपस्थित हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *