Blog
PHQ सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी.ने चलाई गोली…..
खासखबर रायपुर / नवा रायपुर के पीएचक्यू सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी
14वी बटालियन के आरक्षक राकेश यादव से सुबह की ड्यूटी पश्चात अपने बैरक के पास कुछ राउंड्स की एक्सीडेंटल फायर होने की सूचना है। जवान जौनपुर यूपी का रहने वाला है।मामला राखी थाने का है और सुबह 9.30 की घटना है।गोली चलने का कारण अज्ञात है और गोली चलने पर कोई हताहत नहीं हुआ है। आरक्षक से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।