Blog
PLGA सप्ताह के दौरान बैनर पोस्टर हटाने के लिए गए CRPF के 2 जवान हुए घायल
खासखबर दंतेवाड़ा –
पीएलजीए सप्ताह के दौरान बैनर पोस्टर हटाने के लिए गए सीआरपीएफ के दो जवान हुए घायल ।
बैनर पोस्टर निकालने के दौरान अचानक से हुआ आईईडी विस्फोट।
विस्फोट में बाल बाल बचे सीआरपीएफ के जवान ।
बारसूर पल्ली मार्ग के सातधार 195 बटालियन के जवान ब्रिज के पास लगे बैनर पोस्टर को निकाल रहे थे तभी हुआ आईईडी ब्लास्ट।
फिलहाल दोनों जवान खतरे से बाहर है । बारसूर थाना क्षेत्र की घटना।