Blog

SP की परिकल्पना “चेतना “का होगा शुभारंभ “चेतना पथ”  “हजार कदम, हमारे साथ…..1 जून को IG,कलेक्टर और आयुक्त होंगे शामिल….

*“आओ सँवारें कल अपना ” तथा “अब सड़को पर खून की बूँदें नहीं”*

बिलासपुर-/
भय मुक्त, नशा मुक्त,अपराध मुक्त, सड़क दुर्घटना मुक्त बिलासपुर अर्थात “अतुलनीय बिलासपुर,सुरक्षित बिलासपुर” जैसी परिकल्पनाओं से युक्त पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की परिकल्पना के अनुसार कार्यक्रम “चेतना” का दिनांक 1-6-2024 को स्थानीय पुलिस परेड मैदान में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला, जिला कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण, नगर पालिक निगम के कमिश्नर अमित कुमार की उपस्थिति में,”भव्य शुभारंभ” होने जा रहा है।चेतना” की अवधारणा है,चेतना विरुद्ध साइबर फ्रॉड, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध, सड़क दुर्घटना संबंधी अपराध ,नशा,संगठित अपराध,जैसी समस्याओं  के विरुद्ध एक विशेष दीर्घकालिक अभियान चलाकर, आम लोगों को इन समस्यायों से मुक्ति दिलाना है।

आमजनों को इस दिशा में जागरूक भी करना है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह होगी कि यह पूर्णतः सामुदायिक पुलिसिंग के रूप में प्रत्येक विषयों पर एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर, इस दिशा में आम लोगों को जागरुक करते हुए समस्याओं से मुक्ति दिलाना है।इस क्रम में “चेतना” की पहली सौगात “सड़क दुर्घटना से मुक्ति” पर आधारित होगी, स्थानी पुलिस परेड मैदान बिलासपुर में “चेतना” के औपचारिक “शुभारंभ” के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के साथ “हजार कदम, हमारे साथ” इस भावनाओं से जिले के तमाम समूह,समितियां,समाजसेवी संगठन के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगें।

चेतना पथ” पदयात्रा स्थानीय पुलिस परेड मैदान से 01 जून के शाम 6:00 बजे प्रारंभ होगी, जो सत्यम चौक, अग्रसेन चौक होते हुए, पुराना बस  स्टैंड तैलीपारा कोतवाली चौक, गोल बाज़ार  स्वर्गीय लखीराम ऑडिटोरियम, ईदगाह चौक होकर, पुलिस लाइन ग्राउण्ड बिलासपुर में संपन्न होगी।चेतना के प्रथम चरण में यातायात के संबंध में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें ऑटो रैली, हेलमेट बाइक रैली, यातायात की पाठशाला, गुड सेमिरिटनका सम्मान,ट्रिपल-पी अर्थात “पुलिस पब्लिक पार्टिसिपेशन” पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।सप्ताह भर पूरे शहर में विभिन्न चौक-चौराहो में तमाम समाज सेवी संस्थाओं संगठनों एवं समितियां के द्वारा सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें यातायात के अधिकारीगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सुरक्षित यातायात के प्रति आम लोगों को जागरूक करेंगे, निश्चित रूप से “चेतना” का परिणाम दुर्घटना मुक्त बिलासपुर स्वरूप मिलेगा।आप सभी से अनुरोध है जिला पुलिस का आमंत्रण स्वीकार करते हुए बड़ी संख्या में आप सभीभाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *