Blog
VIP क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियो के विरुद्ध हुआ जुर्म दर्ज….पुलिस से धक्का मुक्की और तोड़फोड़ का भी बना मामला

रायपुर । थाना सिविल लाइन में प्रकाश साहू,मेघा पांडे,संतोष साहू , कुलदीप वर्मा ,कमल राजपूत,इनायत अली संतोष निषाद सहित अन्य प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन में धरना देने ,आम रास्ते में बैठ कर मार्ग को अवरूद्ध करने ,मौजूदा पुलिस अधिकारी एवम कार्यपालिक दंडाधिकारी के द्वारा समझाइश देने के बावजूद आम रास्ते पर बने रहने ,ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारीयों के साथ धक्का मुक्की करने ,शासकीय सम्पत्ति की तोड़फोड़ करने के आरोप में अपराध क्रमांक 552/24 धारा 191(2),126(2) 121(1) बीएनएस एवम 3(2) ड लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अजमांतीय धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।