Blog

वैलेंटाइन डे का किया गया विरोध….शिवसेना ने निकाली रैली….सड़क पर किया प्रदर्शन

खासखबर बिलासपुर / दिनांक 14 /2/2024 को शिवसेना द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैलेंटाइन डे का विरोध किया शिव सैनिकों द्वारा 12:00 बजे गांधी चौक में एकत्रित होकर वैलेंटाइन डे कार्ड जलाकर विरोध किया गया

इसके पश्चात गांधी चौक से मोटरसाइकिल रैली निकालकर चौक चौराहे पर वैलेंटाइन डे कार्ड की होली जलाकर देवकीनंदन चौक पहुंचकर पश्चिमी सभ्यता के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया सभी शिव सैनिकों को प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा, धनंजय सिंह चौहान नवीन यादव मुकेश देवांगन जी ने संयुक्त रूप संबोधित करते हुए कहा कि वैलेंटाइन डे मनाने का प्रचलन बहुत तेजी से फैल रहा है इसे बढ़ावा देने में प्रचार माध्यम कार्ड गैलरी, हाल ,रेस्तरां आदि का हाथ सबसे ज्यादा दिखता है क्योंकि इस बहाने उनके मालिक अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं।

हमारे देश में आदिकाल से प्रेम, समरसता, एकरसता, सौहार्द, भाईचारा बढ़ाने वाले अनेकों त्यौहार सभी धर्म में प्रचलित है जैसे दीपावली,क्रिसमस,पोंगल, बैसाखी गुड़ी पड़वा, होली इत्यादि। इसलिए हमें प्रेम के अभिव्यक्ति के लिए और कोई दिन विशेष की आवश्यकता नही है।, वैलेंटाइन डे जैसा आयोजन हमारे देश के युवा वर्ग को पश्चिमी सभ्यता के उन्मुक्तता की ओर प्रवृत्त कर रहा है। जबकि हमारे देश में मनाया जाने वाले सभी धर्मो के त्यौहार हमें किसी न किसी रूप में सामाजिक तथा पारिवारिक संस्कार प्रदान करते हैं। ऐसी उन्मुक्तता आत्म सत्ता को ना करते हुए नैतिकता की ओर प्रवृत्त करता है जो सभी प्रकार के अपराध तथा मानसिक _चारित्रिक पतन का कारण है। पश्चिमी उन्मुक्त के ही परिणाम स्वरूप वहां की सामाजिक व्यवस्था चरमरा गई है।

सभी प्रकार के अपराध अपने चरम सीमा पर है। इन सब के वजह से लोग आत्मग्लानि से पीड़ित हैं। और आत्महत्या की प्रवृत्ति बहुत बढ़ गई है। तथा आज लोग अपने जीवन में शांति की तलाश में पूर्व के देशो की सामाजिक व्यवस्था की ओर प्रवृत्त हो रहे हैं। युवा वर्ग ही देश की शक्ति है और अगर हमने इसको गलत राह पर जाने से नहीं रोका तो यह देश की हानि होगी। और हम इस प्रकार देशद्रोही होंगे।अतःअगर आज हम अपने युवा वर्ग को ऐसे रास्ते में जाने से नहीं रोक तो आने वाले समय में यह एक विकराल समस्या बनकर सुरसा की तरह हमारे सुख शांति को निगल जाएगी। या एक ऐसी आग है जिससे कोई घर नहीं बचेगा।हम नही चाहेंगे कि देश के बच्चे ऐसे आयोजनों का हिस्सा बने, आज का युवा वर्ग पतन की राह में अग्रसर हो । साथ ही कुछ लोग वैलेंटाइन डे के आड़ में अश्लीलता का दैनिक स्थान पर सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करते हैं जिस कारण हम पश्चात सभ्यता एवं वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं

आज के कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय सिंह चौहान, शहरी जिला प्रमुख नवीन यादव, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुकेश ,देवांगन,युवा सेना जिला अध्यक्ष यशवंत साहू,वरिष्ठ शिव सैनिक मणि शंकर शर्मा, यशवंत गोरख, अशोक निषाद, आदित्य कछवाहा, दिलीप देवांगन, दुर्गेश ठाकुर, नीलमणि कौशिक, दशरथ साहू, महिला सेना से संगीता सोनी, अनामिका अवस्थी, मीना साहू, रश्मि साहू, एवं अनिल कौशिक द्वारिका वस्त्रकर कुलदीप सोनवानी सोहन सूर्यवंशी शिवा सूर्यवंशी बलराम कौशिक उमेश साहू दुर्गेश श्रीवास विजय देवांगन शंकर साहू पिंटू दीवार परदेसी साहू आदि शिव सैनिक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *