अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट फरीदाबाद ने बल्लागढ़ के तिरखा कॉलोनी शिव मंदिर में विशाल रक्तदान शिविर लगाया….
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट फरीदाबाद
ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय खड़क सिंह बोहरे की स्मृति में
बल्लागढ़ के तिरखा कॉलोनी शिव मंदिर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सर्वोदय अस्पताल के चैयरमेन डाक्टर राकेश गुप्ता,एमडी डाक्टर अंशु गुप्ता, रोटरी क्लब हेरिटेज के प्रधान संदीप गोयल, सचिव दीपक टातिया,रेडक्रास के सचिव बिजेंद्र सौरोत, बीजेपी के नेता दीपक डागर, बीजेपी के नेता भारत भूषण शर्मा, फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासिमिया के प्रधान भगवान गुलाटी, अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्टीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह
ने अपने कर कमलों से रिबन काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्टीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने कहा कि रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते है। हर मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान जरुर करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार ने वीडियो कॉल के माध्यम से रक्तदान शिविर को और अधिक मजबूत हो कर अधिक से अधिक लोगों से अपील करते हुए कहा कि भगवान ने हमें मनुष्य का जन्म दिया है तो हम को भी एक अच्छा विचार कर एक दूसरे के लिए हर संभव सुख और दुःख में समर्पित हो कर साथ देना चाहिए और अधिक से अधिक रक्तदान कर लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए तत्पर खड़े होकर कार्य करना चाहिए तभी तो भगवान भी खुश हो कर अगले जन्म में हम को अच्छा जन्म मिल सकेगा ये रक्तदान नहीं बल्कि जीवन दान है । बीजेपी नेता दीपक डागर व बीजेपी नेता भारत भूषण शर्मा ने भी इस अवसर पर रक्तवीरो को सम्मानित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। रक्तदान करने से मन को बहुत खुशी मिलती है।इस अवसर सभी अतिथियों का ट्रस्ट के
राष्टीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने और ट्रस्ट की टीम व तिरखा कॉलोनी की सरदारी के साथ पगड़ी बांधकर ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन व स्वागत किया। शिविर के मुख्य संयोजक ट्रस्ट के संयोजक ने बताया कि 103 रक्तवीरो ने रक्तदान किया है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा ने रक्तदान करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। शिविर में मुख्य रूप से राष्टीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह देविचरण वैष्णव, सुनील कुमार जांगड़ा,धर्मवीर यादव , विक्रम , गोविंद ने विशेष सहयोग किया ओर रक्तवीरो का अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की टीम व गांव के गणमान्य लोगों ने सम्मानित कर हौसला अफजाई कर आभार व्यक्त किया।