अधिकारी कर्मचारी बिशेष ध्यान दे किसी भी हितग्राही के काम को करने के लिये परेशान न किया जाये ,बर्दास्त नही किया जायेगा- बिधायक पटेरिया…

विधायक ने अधिकारियों संग विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर दिये सख्त निर्देश
देवरीकलां। देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया जो कि लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। स्वस्थ्य होते ही तहसील सह अनुविभागीय कार्यालय, देवरी में विधानसभा स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की प्रथम त्रैमासिक समीक्षा बैठक ली। विधायक ने कहा कि देवरी क्षेत्र के कायाकल्प के लिए अनेक विकास कार्य अनवरत जारी हैं. आज की समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एवं देवरी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत देवरी विधानसभा के विभित्र क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को संज्ञान लेते हुए उनके अतिशीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। व अधिकारी कर्मचारी को बिशेष ध्यान देने कहा कि किसी भी हितग्राही के काम को करने के लिये उसको आफिस के चक्कर कटवाकर परेशान न किया जाये व पैसे की बसूली पूर्णतः बंद हो, यह कार्यशैली बिल्कुल भी बर्दास्त नही कि जायेगी तथा देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व
कार्यालय के मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रहे विकास कायों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इलाके में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं, उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

इसके अलावा विधायक ने सरपंचों व ग्राम पंचायतों के अधूरे पड़े विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा विकास कार्यों
में प्रयोग घटिया सामग्री लगाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विकास कार्यों के बारे में विधायक को अवगत कराया। विधायक ने जन समस्याएं सुनी व अधिकारियों से उनका तुरंत समाधान करने के लिए कहा। इसके अलावा पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने विधायक से
बिजली की समस्या, राजस्व विभाग के नामांतरण, फौती, ट्रैफिक आदि समस्याओं के बारे में बताया एवं देवरी सहित आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलती जिससे लोगों को पीने के पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा हैं। बिजली विभाग की तरफ से जारी किए गए समय के अनुसार भी बिजली समय पर नहीं आती। जवाव में विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने कहा है कि संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर हल करने के लिए कहा गया है। बैठक एसडीएम मुनब्बर खान, तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया, नायब तहसीलदार रामराज चौधरी, सीईओ मनीषा चतुर्वेदी, एसडीओपी शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी संजीत चौधरी, रेंजर राघवेन्द्र भदौरिया, इंजीनियर मोहनी साहू, अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुनील प्रजापति, अशोक साहु, उमेश पलिया, देवेन्द्र खरे, सुधीर बजाज, संतोष स्थापक, मनीष बड़ेरिया, कृष्ण पाल राजपूत, राजाराम पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।