Blog

अमर अग्रवाल ने किया जनसम्पर्क…..रेलवे कालोनी में घूमकर माँगा जनसमर्थन….

बिलासपुर – भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने मंगलवार को रेल्वे परिक्षेत्र में जन संपर्क कर भाजपा के कमल निशान पर वोट देने का आग्रह किया। वे रेल्वे के डी.ई.एम. आफिस, अर्बन बैंक, डी.आर.एस., कंट्रोल आफिस तथा कंस्ट्रकशन आफिस में चुनाव प्रचार किया। रेल्वे अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करने हुए भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गुंडागर्दी, गैंगवार, तलवार से केक काटने, हवाई फायर, किसी को भी उठा लेने की धमकी, कांग्रेस के संरक्षण में पले-बढ़े गिरोह के लोग दे रहे हैं। जेल की सीखचों के पीछे गंुडो द्वारा वर्चस्व बनाने के लिए गैंगवार का खूनी खेल खेल रहे हैं। इससे शहर के सभ्रांत जन खासकर महिलाएं दहशत में हैं।
श्री अग्रवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 3 दिसम्बर के बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल ने वायदा किया सरकार बनने के पंद्रह दिनों के भीतर बिलासपुर शहर का पुराना वैभव लौटाया जाएगा तथा गुंडो को शहर छोड़कर जाना होगा, जो आमजन गुंडो, दलालों द्वारा लूट ली गई जमीने, भूमिस्वामियों को वापस दिलाने का भरोसा दिलाया। श्री अग्रवाल के इस वक्तव्य का रेल्वे कर्मचारियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने कहा बिलासपुर का रेल्वे जोन सबसे बड़ा कमाऊपूत है, इसमें रेल्वे के अधिकारियों-कर्मचारियों की अहम भूमिका है। उन्हीं की बदौलत रेल्वे ने यह गौरव हासिल किया है। इस दौरान विजय सिंह, संदीप दास, प्रकाश यादव, हरि गुरूंग, मनीषा नंदी, निरजा सिन्हा, अमित सायरे, अभिषेक साहू, अजय फ्रासिंस, डीएन, राहुल महंती, के. राजुल, स्वामी, दीपक मानिकपुरी, मुकेश राव, राहुल सिंह, डब्बू दास, कुलदीप भारद्वाज, नितिन छाबड़ा, सुधीर ललपुरे, रोशन सिंह, शरद यादव, अमित सिंह, नवीन उभरानी, पंकज तिवारी सहित बड़ी संख्या में रेल्वे भाजपा मण्डल के कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *