आदतन बदमाश और हिस्ट्रीशीटर सरफरोज उर्फ सरफू नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार…..अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस का प्रहार….लगातार जारी है बिलासपुर पुलिस का अभियान….
खासखबर बिलासपुर / पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आदतन बदमाश सरफरोज खान उर्फ सरफू बदगाई मंदिर, खमतराई के पास नशीला इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराकर टीम रवाना की गई और घेराबंदी कर सरफरोज खान उर्फ सरफू को धर दबोचा गया। उसके पास से नशीली दवा Bupronorphine के 43 नग इंजेक्शन प्राप्त हुए। जिसपर NDPS अधिनियम की संगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सरफरोज खान उर्फ सरफू पिता फिरोज खान के विरुद्ध विभिन्न थानों के अंतर्गत कुल 12 अपराध पंजीबद्ध हैं जो कि मारपीट, लूट, आबकारी एवं अन्य प्रकार के अपराधों से संबंधित हैं। बिलासपुर पुलिस द्वारा हाल ही में सिविल लाइन क्षेत्र में 67 नशीले इंजेक्शन और थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में 8.3 किलोग्राम गांजा बेचते पाए जाने पर कार्यवाही की गयी है। नशे एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार लगातार इसीप्रकार जारी रहेगा।