Blog

आदतन बदमाश को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार…. अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है बिलासपुर पुलिस….जारी रहेगी अपराधों पर जीरो टालरेंस की कार्यवाही…

बिलासपुर / प्रार्थी आरक्षक 31 प्रफुल्ल कुमार लाल पिता स्व. प्योर कुमार लाल उम्र 30 वर्ष साकिन थाना तारबाहर जिला बिलासपुर का एक लिखित आवेदन थाना प्रभारी महो के समक्ष पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.04 24 को शाम 18.15 बजे पेट्रोलिंग पार्टी प्र.आर. 335 आरक्षक 718. 935 के साथ पेट्रोलिंग वाहन से थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग करने गये थे पेट्रोलिंग के दौरान पुराना बस स्टैण्ड शराब दुकान के सामने शराबियों की भीड़ को खाली कराकर आगे बढ़े रहे थे तब पुराना बस स्टैण्ड अपना चाय सेंटर के सामने इनोवा व क्रमांक का चालक वाहन को रोड़ के सामने खड़ा करके गाड़ी में बैठा था जिससे अवागमन की समस्या हो रही थी आरक्षक द्वारा वाहन चालक आशीष सिसोदिया निवासी सरकण्डा को वाहन को वहां से हटाने के लिये आरक्षक द्वारा बोलने पर उसके साथ बदसलुकी एवं उंची आवाज मे बात करने लगा जिससे वहां भीड़ इक्कठी हो गई थी। आरक्षक द्वारा गाडी को हटाने के लिए बोलने पर वह झूमा झटकी कर मारपीट पर उतारू हो रहा था जिसे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा बचाव किया गया। आशीष सिसोदिया द्वारा पुलिस कर्तव्य के दौरान आरक्षक से झूमा झटकी कर मारपीट करने का प्रयास करने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, इस तरह की घटना के संबंध में सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा तत्काल अग्रिम कार्यवाही हेतू दिशा निर्देश देने पर थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में टीम गठीत कर फरार आरोपी की गिरफ्तार हेतु स्टाफ के साथ रवाना होकर आरोपी के सकूनत गया जो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर मान् न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। आरोपी आशीष सिसोदिया पिता देवेन्द्र सिसोदिया उम्र 26 वर्ष निवासी जबडापारा सरकंडा आदतन बदमाश है जिसका अपराधिक रिकार्ड थाना तारबाहर के अप क- 145/2017 धारा 341,294, 506, 323, 327, 427, 34 भा.द.वि. एवं थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के अप. क- 179 / 2018 धारा 147, 294, 323, 327 भा.द.वि एवं थाना तारबाहर के इस्त. क. 139 / 24 धारा 107, 116 ( 3 ) जा. फौ. संलग्न है । प्रकरण मे उक्त आरोपी की धर पकड़ एवं गिरफ्तार में थाना तारबहार के थाना प्रभारी उनि / श्रवण
टण्डन व उप./निरीक्षक संजीव ठाकुर, प्रआर सूरज तिवारी आर०-२ 1- संदीप, मुरली, रूपलाल चंद्रा एवं राहुल राजपूत का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *