Blog

आदर्श आचार संहिता के मददेनजर सिविल लाईन पुलिस ने की  आर्म्स एक्ट की कार्यवाही,तलवार लेकर आम लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

*आरोपी के कब्जे से एक नग तलवार किया गया जप्त।*

*आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी दर्ज है कई आपराधिक मामले*

बिलासपुर / आदर्श आचार संहिता के मददेनजर बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को तलब कर आदर्श आचार संहिता के नियम एवं शर्तों के बारे में बताने तथा थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु  पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गये व्यापक दिशा निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन  संदीप पटेल (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन के स्टाप द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर पेट्रोलिंग के दौरान आदतन बदमाश निलेश कुमार पिता माता प्रसाद जयसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी मिनीबस्ती जरहभाठा जिला बिलासपुर के द्वारा आज दिनांक को भाटिया पेट्रोल पंप रिंग रोड नंबर 02 के सामने एक तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य को मिलने पर तत्काल  प्रधान आरक्षक नवीन कुमार के हमराह आरक्षक सत्येंद्र सिंह, अनूप नेताम को आवश्यक हिदायत के साथ मौके पर भेजकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। जिसके कब्जे से एक तलवार जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य प्रधान आरक्षक नवीन कुमार, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, अनूप नेताम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *